बुधवार, सितंबर 30

क्वात्रोकी को क्लीन चिट

सुप्रीम कोर्ट में आखिरकार यूपीए सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी...उसने डंके की चोट पर कह दिया कि क्वात्रोकी का बोफोर्स घोटाला कांड से कोई लेना देना नहीं है... अब तो मेरी समझ में ये नहीं आता है कि जब बोफोर्स घोटाले से किसी का कोई लेना-देना ही नहीं है तो अस्सी के दशक में जो बोफोर्स घोटाला हुआ था उसमें किसी ने लेन-देन किया भी था या नहीं... क्यों कि अब तक जितने आरोपित थे वो सब एक-एक कर बेगुनाह साबित होते जा रहे हैं.. शायद यही वजह है कि यूपीए सरकार के दुबारा सत्ता में आने की खुशी भारत से ज़्यादा इटली के लोगों में थी.. इटली के लोगों को ऐसा लगता है जैसे इंग्लैंड के बाद उन्ही के देश ने भारत को गुलाम बनाया है... यूपीए सरकार और गांधी परिवार के वफादार लोगों की सोच भी शायद यही होगी कि 'सारी खुदाई एक तरफ मैडम जी का भाई एक तरफ' ... क्वात्रोकी पूरे मामले से बरी हो जाएगा ये तो उसी वक्त साफ हो गया था जब भारत के विदेश मंत्री गुपचुप तरीके से क्वात्रोकी और उसके बेटे से मिले थे... दूसरा संकेत तब मिला जब क्वात्रोकी के फ्रीज किए गए विदेशी खाते को थोड़ी देर के लिए डीफ्रीज कर दिया गया और उसी थोड़ी देर में क्वात्रोकी ने अपने सारे पैसे उस खाते से निकाल लिए.. तीसरा संकेत तब मिला जब अर्जेंटीना में क्वात्रोकी की गिरफ़्तारी के बावजूद भारत सरकार उसके ख़िलाफ़ कोई सबूत पेश नहीं कर पाई और उसे क्वात्रोकी के सभी कानूनी खर्चे भी देने पड़े... चौथा संकेत तब मिला जब यूपीए सरकार ने क्वात्रोकी के ख़िलाफ़ इंटरपोल को जारी किया गया रेड कार्नर नोटिस वापस ले लिया... यूपीए सरकार संकेत पर संकेत दिए जा रही थी फिर भी भारत की नादान जनता क्वात्रोकी को सज़ा मिलने की आस लगाए बैठी थी... आखिरकार कल वो दिन आ गया जब सब लोगों का इंतजार ख़त्म हो गया और यूपीए सरकार ने क्वात्रोकी को दूध का धुला हुआ मान लिया... बड़े बुजुर्ग तो पहले ही कह गए हैं कि 'सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का'

सोमवार, सितंबर 21

अपनी डफली अपना राग

मुंबई हमले के साजिश में सक्रिय भूमिका निभाने वाले हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान में उनके ही घर में नज़रबंद कर दिया गया है...ये ख़बर सुनते ही भारत के राजनेता अपनी क़ाबिलियत का ढ़िंढ़ोरा पीटने लगे... उन्होने ये दावा करना शुरू कर दिया कि उनकी कूटनीति के कारण ही सईद को नज़रबंद किया गया है... पर हक़ीक़त कुछ और है...पिछले कई महीनों से भारत 26 नवंबर को मुंबई पर हुए हमले में कथित भूमिका के लिए जमात उद दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करता रहा है... जमात उद दावा को प्रतिबंधित लश्करे तैबा का नया रुप माना जाता है...26 नवंबर को हुए मुंबई हमले की जल्दी ही बरसी होने वाली है..लेकिन अबतक उसके दोषियों के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्रवाई नहीं जा सकी है...भारत सरकार कसाब को अपने गले की घंटी बनाकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इंसाफ़ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है... लेकिन उसे इंसाफ़ के नाम पर मिल रही है केवल दिलासाएं... पाकिस्तान ने अमेरिका के दबाव में आकर जिन सात लोगों को गिरफ़्तार किया है उनके ख़िलाफ़ जांच और कार्रवाई केवल कागजों में ही सिमट कर रह गई है.. जब भी पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव पड़ता है वो उस कागज में दो-चार लाईन और जोड़ कर दबाव डालने वालों को संतुष्ट कर देता है...

हाफ़िज़ सईद को नज़रबंद करने का मामला ऐसी ही एक कोशिश है... पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने के लिए सईद को उनके घर में ही नज़रबंद कर दिया है... लेकिन उसके ख़िलाफ़ जो आरोप लगाए हैं वो बेहद ही बचकाना है... दरअसल इसके पीछे पाकिस्तान का एक स्वार्थ छुपा हुआ है.. पाकिस्तान ने सईद को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में नज़रबंद किया है...और पाक चाहता है कि ईद के मौके पर सईद कोई ऐसा भड़काऊ भाषण ना दे दें जिससे मुल्क में दंगा भड़के... लेकिन पाकिस्तान ने इस कार्रवाई को ऐसे पेश किया जैसे वो मुंबई हमला मामले के बारे में काफी गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है... पाकिस्तान के इस फरेब को भारत के राजनेताओं ने भी सही मान लिया और जुट गए अपनी कूटनीतिक ज्ञान का बखान करने में... अगर हमारे राजनेताओं में इतना ही कूटनीतिक ज्ञान होता तो 16 जुलाई को शर्म अल शेख में पाकिस्तान के साथ जो साझा बयान जारी हुआ वो नहीं हुआ होता.. ख़ैर राजनेताओं का क्या.. वो तो अपनी डफली अपना राग के लिए मशहूर तो हैं ही... कम से हम जैसे आम लोग उनके बहकावे में ना आएं... यही हमारी सेहत के लिए ठीक रहेगा

गुरुवार, सितंबर 17

हंगामा है क्यों बरपा ?

राहुल बाबा के ट्रेन पर पथराव क्या हुआ... इसके आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष दस्ते की नियुक्ति कर दी गई...ट्रेन के गार्ड ने भी अपनी सतर्कता दिखाते हुए बताया कि उसने चार युवकों को ट्रेन पर पत्थर फेंकते हुए देखा था.. साथ ही उसने ये भी बताया कि उसने पत्थर फेंक रहे युवकों को मना भी किया था...शताब्दी ट्रेन के इस गार्ड महाशय की चौकसी देखकर ऐसा लगता है जैसे भारतीय रेलवे सुधर गया है.. लेकिन याद कीजिए कुछ दिन पुरानी बात जब बिहार में एक ट्रेन में घुसकर कुछ लोगों ने एक पूरी बोगी के यात्रियों को लूट लिया था... और अगर इससे कुछ दिन और पहले की बात करें तो एक पूरी ट्रेन को कुछ लोगों ने रोककर आग के हवाले कर दिया था...ऐसी घटनाओं को याद करने बैठा जाए तो एक के बाद एक ना जाने कितनी घटनाएं स्मृति पटल पर दस्तक देती चली जाएगी...

लेकिन इन मामलों में ना तो गार्ड चौकस था और ना ही रेलवे सुरक्षा बल.. पर जब बात राहुल बाबा की हो तो पूरी चौकसी तो बरतनी ही पड़ती है.. क्यों कि राहुल बाबा भले ही दलितों के घर में खाते हों... और शताब्दी में बैठकर आम लोगों के साथ रेल यात्रा करते हों.. पर ऐसा करने से कोई आम आदमी तो हो नहीं जाता... प्रशासन के बाबुओं को भी ये पता है.. शायद यही वजह है कि वो राहुल बाबा को आम आदमी समझने की भूल नहीं करना चाहते हैं.. और वो पथराव जैसी छोटी बात को भी तूल देने में लगे हुए हैं... रही बात कांग्रेस के किफायत अभियान की तो... शायद कांग्रेसी ये भूल जाते हैं कि जब वो इकॉनॉमी क्लास में या फिर रेल से यात्रा करते हैं तो उनके आसपास की सीट उनके सुरक्षाकर्मियों के लिए रिजर्व की जाती है... और अगर इस पूरे खर्चे को जोड़ा जाए तो वो बिजनेस क्लास से कहीं ज़्यादा महंगा साबित होता है... और आम आदमियों को इससे परेशानी होती है वो अलग... ऐसे में अगर राहुल बाबा और सोनिया जी आम आदमियों के बारे में सोचना चाहती हैं तो उन्हे आम आदमियों के दिल के बजाए पेट का ख्याल करना चाहिए... क्यों कि अगर वो बिजनेस क्लास में ही बैठकर लोककल्याण के बारे में बेहतर योजनाएं तैयार कर पाएं तो इससे आम आदमियों का भला होगा.. बजाए इसके कि आम आदमियों के साथ सफर करके पूरा ध्यान उनकी सहानुभूति बटोरने में लगा रहे

मंगलवार, सितंबर 8

मंत्रियों की ऐय्याशी

खुद को आम आदमियों की सरकार बताने वाली यूपीए सरकार ने पिछलने दिनों सूखे से निपटने के लिए अनोखा ऐलान किया था.. उन्होने सूखाग्रस्त इलाकों में वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए अपने मंत्रियों की तनख्वाह से बीस फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया था.. यूपीए सरकार की इस घोषणा ने उसे लोगों के बीच और मशहूर बना दिया..आम लोगों को लगने लगा कि वाकई यूपीए सरकार आम लोगों की ही सरकार है.. लेकिन हकीकत इससे बिलकुल जुदा है... यूपीए सरकार ने अपने जिन मंत्रियों की तनख्वाह में से बीस फीसदी की कटौती का ऐलान किया था उसी में से एक हैं विदेश मंत्री एस एम कृष्णा जिन्होने पिछले तीन महीने से मौर्या शेरेटन के प्रेसिडेंसियल सूट में डेरा डाला हुआ था...ये वही प्रेसिडेंसियल सूट है जहां पर कभी अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और रूस के राष्ट्रपति पुतिन रह चुके हैं...इस सुइट के बेडरूम से लेकर बाथरूम तक आलीशान हैं। हर कोने से राजमहल की रौनक नजर आती है...जाहिर है कि कृष्णा इस शानदार सुइट को क्यों छोड़ना चाहेंगे। उन्होने तो 1 त्यागराज मार्ग का सरकारी, बंगला पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह वाला बंगला और तुगलक रोड वाले बंगले की पेशकश को ठुकरा दिया था। उनका मानना है कि ये बंगले उनके रहने लायक नहीं है..पर शायद उन्हे इस बात का अंदाजा नहीं है कि जिस जगह वो टिके हुए हैं उस जगह का एक दिन का भाड़ा एक लाख रुपये है..अगर पिछले तीन महीने का भाड़ा जोड़ा जाए तो ये 90 लाख रुपया बनता है.. अगर इस राशि को सूखाग्रस्त इलाके के किसानों के बीच बांट दिया जाता तो कम से कम एक सौ किसानों को राहत पहुंचाई जा सकती थी...

यूपीए सरकार के मंत्रियों की शानो शौकत यहीं ख़त्म नहीं होती इस फेरहिस्त में विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर का नाम भी है..जो ताज पैलेस के वीआईपी सुइट में ठहरे थे..इनसे भी केरल हाउस में ठहरने की गुजारिश की गई थी... लेकिन उन्होने इस गुजारिश को ठुकरा कर तीन महीने से प्रति दिन 40 हज़ार रुपये बतौर किराया देना ज्यादा मुनासिब समझा.. भला हो वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का जिन्होने सरकारी ख़जाना ख़त्म होता हुआ देख.. इन मंत्रियों को होटल छोड़ देने की मिन्नत करना शुरू कर दिया.. उनकी मिन्नते रंग लाई और आज आखिरकार इन मंत्रियों ने होटल छोड़ दिया...अब तो आप समझ ही सकते हैं कि जिस सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों का ये हाल है... वो सरकार देश के वित्तीय हालात को लेकर कितनी संजीदा हो सकती है

शुक्रवार, सितंबर 4

टीआरपी के लिए @#&*$ कुछ भी करेगा

बुधवार का दिन...सुबह के क़रीब 11 बज रहे थे..सभी न्यूज़ चैनलों पर लगातार ब्रेकिंग न्यूज़ आ रहा था.. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी लापता...उनके हेलिकॉप्टर से संपर्क टूटा । शाम होते-होते ये ख़बर सबसे बड़ी ख़बर बन चुकी थी... लगभग सभी न्यूज़ चैनलों पर विशेषज्ञों ने मोर्चा थाम लिया था.. जितने चैनल उतने कयास... देश भर में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.. न्यूज़ चैनल्स भी इस मौके का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठा लेना चाहते थे.. क्यों की बहुत दिनों से उनकी दुकान पर ऐसी मसालेदार कोई चीज नहीं आई थी... लगभग चैनलों में एक जैसे हालात थे.. शायद चैनल के वरिष्ठ लोग अपनी याददाश्त पर जोर डालकर अपने ऐसे किसी मित्र की तलाश कर रहे होंगे जो हैदराबाद में अपनी रोजी-रोटी चला रहा हो... बड़े चैनलों के तो अपने संपर्क सूत्र होते हैं.. लेकिन कुकरमुत्तों की तरह उग आए छोटे-छोटे न्यूज़ चैनलों के वरिष्ठों ने तो हैदराबाद में रह रहे अपने उन मित्रों को भी पत्रकार बना डाला जो वहां राशन की दुकान चला रहे थे...

खैर शाम तक ज़्यादा से ज़्यादा टीआरपी बटोरने का खेल चलता रहा... हर चैनल कुछ हटकर यानि एक्सकुलुसिव चलाने की फिराक में लगा हुआ था... लेकिन दोपहर से लेकर देर शाम तक घटनाक्रम में बहुत तब्दीली नहीं आई थी... ऐसे में दर्शक भी न्यूज़ चैनल से हटने लगे थे क्यों उन्हे भी हर पल कुछ नया और कुछ ताज़ा देखने की आदत है... इसकी भनक शायद टीआरपी रेटिंग में दूसरे स्थान पर काबिज एक बड़े न्यूज़ चैनल को लग चुकी थी... उसने फिर एक तुरूप का पत्ता खेला और रात साढ़े नौ बजे उसने ऐसा ब्रेकिंग देना शुरू किया जो किसी भी चैनल के पास नहीं था... इस न्यूज़ चैनल के एंकर ने दावे के साथ कहना शुरू किया की आंध्रप्रदेश के सीएम राजशेखर रेड्डी बिलकुल सुरक्षित हैं... स्थानीय आदिवासियों ने उन्हे देखा है.. इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होने यहां तक दावा कर दिया कि मुख्यमंत्री साहब की वन विभाग के कर्मचारियों से बातचीत भी हुई है... और उन्होने कहा है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

पहले तो लोगों को इस ख़बर पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन लोगों को विश्वास दिलाने के लिए वो न्यूज़ चैनल अपने संपादक महोदय को भी लोगों के आगे कर दिया... संपादक महोदय ने भी दर्शकों की आंख में आंख डालकर दावे के साथ कहा कि रेड्डी साहब पूरी तरह सुरक्षित हैं... दर्शकों ने मजबूरन उनकी बातों पर विश्वास करना शुरू कर दिया... अब बारी कुछ दूसरे न्यूज चैनलों की थी.. उन्होने भी अपनी टीआरपी खिसकते देख उसे बड़े न्यूज चैनल का अनुसरण करना शुरू कर दिया... हालांकि इस दौड़ में कुछ न्यूज़ चैनल शामिल नहीं हुए और उन्होने अपनी जिम्मेदारी समझी... दूसरे दिन सुबह होते होते धटनाक्रम पर छाया धुंध साफ होने लगा... बचाव दल के लोगों को हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया था... और थोड़ी देर में उन्हे मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी समेत हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच लोगों के शव भी मिल गए.. इस ख़बर को भी उस तथाकथित बड़े चैनल ने जोर-शोर से चलाया और अपनी शाम वाली गलती को छिपाने के लिए कई ड्रामे भी किए... हो सकता है कि इस बार की टीआरपी रेटिंग में अपने उस आधे घंटे की टीआरपी की बदौलत वो सर्वोच्च स्थान भी हासिल कर ले... और शायद उसे इस बात का एहसास भी कभी ना हो कि उसने उस आधे घंटे में कितनी संवेदनाओं, कितने भावनाओं और पत्रकारिता के ना जाने कितने उसूलों का क़त्ल कर दिया है

गुरुवार, अगस्त 27

सच की क़ीमत

अगर आपको लगता है कि आपकी बीवी, गर्लफ्रेन्ड, पति या फिर ब्वॉय फ्रेंड आपको धोखा दे रहा/रही है.. तो अब आप अपनी इस शंका का समाधान कर सकते हैं.. और वो भी सिर्फ पांच हज़ार में.. यानि अब कोई भी शख्स सिर्फ पांच हजार रुपए खर्च करके सच का सामना कर सकता है..बशर्ते उसमें उस कड़वे सच को सहने की क्षमता हो। अगर आपको लगता है कि मैं लंबी-लंबी फेंक रहा हूं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि..विकसित देशों की तर्ज पर अब हमारे देश में भी एक ऐसा प्राईवेट फॉरेंसिक लैब खुल गया है जो हर सच पर से पर्दा उठा सकता है..ऐसा नहीं है कि पहले हमारे यहां ऐसे लैब नहीं थे...लेकिन वो सभी सरकारी लैब थे और उसका इस्तेमाल निजी कार्यों के लिए नहीं किया जा सकता था... अब दिल्ली में खुले इस निजी लैब ने हर आम और ख़ास तबके को सच जानने का मौका दे दिया है...मजे की बात ये है कि इस लैब के खुलते ही इसे दस केस भी मिल गए..

अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच का झगड़ा इस लैब तक पहुंच जाएगा... लड़के-लड़कियां अपने पॉकेट मनी का इस्तेमाल भी अपनी गर्ल फ्रेंड या ब्वॉय फ्रेंड के चेहरे से नकाब हटाने के लिए करेंगे...बच्चे का असली बाप या मां कौन है इसका फ़ैसला भी लैब ही करेगा। अब कोई भी शख़्स ज़मीन या फ्लैट ख़रीदने से पहले बेचने वाले को इसी लैब में लेकर आएगा ताकि वो फर्जीवाड़े से बच सके...हर जनता चाहेगी कि उसके नेता चुनाव लड़ने से पहले इस लैब में जाकर उनके सवालों का जवाब दें..हर ठेकेदार को इस लैब में बैठाकर उसकी कारगुजारी के बारे में पूछा जाएगा...ये ऐसे तमाम पहलू हैं जो कि इस लैब को बेहतर समाज के लिए जरूरी बनाते हैं..लेकिन क्या ये सिलसिला वाकई यहीं पर आकर रुक जाएगा...? शायद नहीं क्यों कि सच हमेशा कुछ बेहतर ही करे ऐसा जरूरी नहीं है... कई बार कई झूठ कई परिवारों और लोगों के संबंधों में मिठास घोलकर रखता है.. और अगर इस झूठ को उनके दरम्यान से निकाल दिया जाए तो उनके संबंधों में जो कड़वाहट आएगी उसका जिम्मेदार भी यही लैब होगा

बुधवार, अगस्त 26

एक मुलाक़ात गणपति बप्पा से


कल रात मेरे पास गन्नू भाई मुंह पर स्वाइन फ्लू का मास्क लगाकर आए..अरे आप कन्फ्यूज मत होईए..गन्नू भाई से मेरा आशय गणपति बप्पा से है.. तो चलिए मुलाक़ात की बात को आगे बढ़ाते हैं.. गन्नू भाई काफी थके हुए पसीने से तर-बतर थे.. उन्होने अपनी पीठ पर काफी बड़ा सा बैग टांगा हुआ था.. लेकिन एक बात जो मुझे काफी अजीब लगी, वो था उनका 8 पैक एब्स..उसे देखकर मैं काफी हैरान था क्यों कि मेरे मन में जो उनकी छवि थी उसमें उनकी अच्छी खासी तोंद निकली हुई थी...मुझे चौंकते हुए देखकर उन्होने अपनी पीठ पर से अपना भारी बैग उतारा और धम्म से सोफे पर पसर गए... मैने उन्हे पानी पिलाया और खाने के लिए थाली भरकर लड्डू परोस दिया... पानी तो उन्होने पी लिया लेकिन लड्डू खाने से मना कर दिया..बाद में उन्होने बताया कि आजकल वो डायटिंग कर रहे हैं...

मुझे लगा कि मेरे स्वागत सत्कार से वो प्रसन्न हो गए होंगे और अब वो अपने भारी बैग से निकालकर मुझे कुछ तोहफे देंगे... ऐसा ख़्याल आते ही मैं हसरत भरी नज़रों से उनके बैग की ओर एकटक देखने लगा... गन्नू भाई तो अंतर्यामी हैं उन्होने मेरे भाव को ताड़ लिया और अपना बैग खोलने लगे... जैसे-जैसे उनके बैग की गांठ खुलती जा रही थी वैसे-वैसे मेरे दिल की धड़कने तेज होती जा रही थी.. मन ही मन मैने दिल्ली के पॉश इलाके में पांच सौ गज का प्लॉट खरीद लिया था..और जबतक उनके बैग की आखिरी गांठ खुलती तबतक मैने उस प्लॉट पर एक आलीशान बंगला और उस बंगले के गैरेज में दो-तीन लंबी गाड़ियां पार्क कर चुका था..

आख़िरकार इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुई.. गन्नू भाई ने उस बैग से सामान निकालना शुरू किया... उन सामानों को देखकर मेरे अरमानों पर एक साथ ना जाने कितना लीटर पानी फिर गया था... उस पानी में मेरा पांच सौ गज का प्लॉट, आलीशान बंगला और लंबी गाड़ियां एक झटके में बह गए.. ऐसा लग रहा था जैसे मैं बिहार के सुपौल ज़िले में खड़ा हूं और एक बार फिर कोसी नदी ने अपना रास्ता बदल कर सबकुछ अपने में समेट लिया हो... अचानक गन्नू भाई की थकी हुई आवाज से मैं अपने ख़्यालों से वापस आया...मेरे सामने गन्नू भाई अपने बैग से निकाले गए, एके-47, बैट, टीम इंडिया की जर्सी, फुटबॉल जैसे अनगिनत सामानों के साथ खड़े थे.. मैने जब उनसे उन सामानों के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि ये सब सामान उनके अति उत्साहित भक्तों ने दिया है...उन्होने बताया कि कैसे गणेश उत्सव के दौरान कुछ नया करने की होड़ में उनके भक्तगण उनको कलयुगी बनाने पर तुले हुए हैं..

हद तो तब हो गई जब उनके कुछ भक्तों ने उन्हे मूषकराज से उठा कर डायनासोर पर बैठा दिया... मैने भी थोड़े मजाकिया अंदाज में गन्नू भाई से पूछ ही लिया कि उन्हे डायनासोर पर बैठने में परेशानी क्यों हो रही है..क्यों कि उनका डिल-डौल तो डायनासोर पर बैठने के लिए बिलकुल फिट है..मुझे लगा कि शायद गन्नू भाई डायनसोर की उबड़-खाबड़ पीठ से परेशान हो रहे होंगे..लेकिन ऐसा नहीं था उनकी शिकायत थी पृथ्वीलोक पर हो रही पार्किंग की समस्या से..उन्होने बताया कि डायनासोर के मुक़ाबले चूहे को पार्क करना काफी आसान है.. और चूहे पर सवारी करना सस्ता भी है। इस बारे में वो आगे कुछ बताते इससे पहले ही मैने उनसे मेरे घर पधारने की वजह पूछ ली...लेकिन इस सवाल पर गन्नू भाई की प्रतिक्रिया को देखकर लगा जैसे वो इसी सवाल का इंतजार कर रहे थे..उन्होने सवाल ख़त्म होते ही बताया कि कैसे इंसानों की नित नई जिम्मेदारी संभालते-संभालते वो परेशान हो गए हैं...जब भी कोई नई मुसीबत आती है तो इंसान गणेश उत्सव में मुंह लटकाए हुए उनके पास पहुंच जाते हैं और फिर उन्हे कभी, बैट पकड़ा देते हैं तो कभी आतंकवादियों से लड़ने के लिए एके-47 थमा देते हैं..और तो और उन्हे ऐसे मॉडर्न पोशाक पहना देते हैं कि स्वर्ग लोक में जहां देखो वहीं देवतागण उनकी खिल्ली उड़ाते नज़र आते हैं..

गन्नू भाई ने ये भी बताया कि उन्हे गणेश उत्सव के दौरान क्यों डायटिंग करनी पड़ रही है.. उन्होने बताया कि कैसे मूर्तिकार उनके ऊपर प्लास्टर ऑफ पेरिस थोप कर उनको और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं...और इसी पीओपी के कारण वो पूरे दस दिन कुछ नहीं खा पाते हैं...गन्नू भाई चाहते थे कि मैं मीडिया के माध्यम से इस मामले में जागरुकता फैलाऊं ताकि उनके भक्तजन अपनी समस्याओं का ठीकरा उनपर फोड़ने के बजाए अपने स्तर पर भी उनसे निपटने की कोशिश करें...वैसे भगवान तो अंतर्यामी हैं ही उन्हे कुछ बताने की जरूरत भी नहीं.. वो तो बिना बताए ही अपने भक्तों का कष्ट हर लेते हैं...फिर उनके प्रतिमा से खिलवाड़ करना आस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा ही है..मैं गन्नू भाई से कुछ और सवाल पूछ पाता उससे पहले ही बारिश शुरू हो गई..जबतक मैं कुछ समझ पाता..मेरी आंख खुल गई और सामने हाथ में पानी का गिलास लिए हुए मेरी भतीजी खड़ी थी... तब जाकर मुझे लगा कि गणपति बप्पा से मेरी मुलाक़ात महज एक सपना था